बिहार मंत्रिमंडल : जाने किसे मिला कौन सा विभाग
पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद 28 मंत्रियों को उनके विभाग की जिम्मेवारी भी सौंप दी गयी. राजभवन से जारी सूची के मुताबिक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के साथ सामान्य प्रशासन,गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय,निगरानी,निर्वाचन,सूचना एवं जन संपर्क के साथ ऐसे सभी विभाग दिए गए हैं जो किसी को आवंटित नहीं […]
पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद 28 मंत्रियों को उनके विभाग की जिम्मेवारी भी सौंप दी गयी. राजभवन से जारी सूची के मुताबिक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के साथ सामान्य प्रशासन,गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय,निगरानी,निर्वाचन,सूचना एवं जन संपर्क के साथ ऐसे सभी विभाग दिए गए हैं जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ पथ निर्माण विभाग,भवन निर्माण विभाग और पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. अब्दुल बारी सिद्दीकी को वित्त मंत्री बनाया गया है. विजेंद्र प्रसाद यादव को उर्जा और वाणिज्य कर विभाग का मंत्री बनाया गया है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जल संसाधन और योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाया गया है. जबकि श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जय कुमार सिंह को उद्योग और विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है. वहीं आलोक कुमार मेहता को सहकारिता मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. चंद्रिका राय को परिवहन,अवेधश कुमार सिंह को पशु एवं मत्स्य संसाधन,कृष्णनंदन वर्मा को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और विधि मंत्री बनाया गया है.
महेश्वर हजारी को नगर विकास आवास, अब्दुल जलील मस्तान को निबंधन,उत्पाद एवं मद्य निषेध, राम विचार राय को कृषि, शिवचंद्र राम को कला,संस्कृति एवं युवा, मदन मोहन झा को शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी, शैलेश कुमार को ग्रामीण कार्य, मंजू वर्मा को समाज कल्याण,संतोष कुमार निराला को अनुसूचित जाति,जनजाति कल्याण अब्दुल गफूर को अल्पसंख्यक कल्याण, चंद्र शेखर को आपदा प्रबंधन, खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को गन्ना उद्योग,मुनेश्वर चौधरी को खान एवं भूतत्व, मदन सहनी को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, कपिल देव कामत को पंचायती राज, अनिता देवी को पर्यटन और विजय प्रकाश को श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
