प्रशांत किशोर संग जश्न मनायेंगे लालू

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत केपीछेअहम माने जा रहे प्रशांत किशोर के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जश्न मनायेंगे.मालूम हो कि इस चुनाव मेंएनडीएकोकरारी हार का सामना करना पड़ा हैं.वहीं, महागंठबंधनकीजीत के बाद नीतीश कुमारका एकबार फिर से मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.... इससे पहले लोकसभा चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 3:52 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत केपीछेअहम माने जा रहे प्रशांत किशोर के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जश्न मनायेंगे.मालूम हो कि इस चुनाव मेंएनडीएकोकरारी हार का सामना करना पड़ा हैं.वहीं, महागंठबंधनकीजीत के बाद नीतीश कुमारका एकबार फिर से मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.

इससे पहले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की टीम में काम करने वाले प्रशांत किशोर ने बाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिली उपेक्षा केसाथ ही उन्होंने मोदी खेमे से दूर जाने का मन बनाया.इसकेबाद प्रशांत ने नीतीश कुमार का दामन थामा. उन पर इस चुनाव में खुद को साबित करने की जिम्मेदारी थी और उन्होंने इस बखूबी अंजाम भी दिया.