पटना जंक्शन से चोरी हुआ मासूम नालंदा में मिला, 2 लाख रुपए में बेचने वाले गिरोह का हुआ खुलासा
Patna News: पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर-10 से 23 अगस्त को चोरी हुए छह महीने के मासूम आर्यन को रेल पुलिस ने नालंदा से सकुशल बरामद कर लिया. इस दौरान गिरोह के पास से एक और बच्चा भी मिला है. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Patna News: पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर माता रेणु कुमारी अपने छह महीने के मासूम आर्यन को लेकर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं. कोटा-पटना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक अज्ञात शख्स लगातार बच्चे को दुलार रहा था. जब ट्रेन पटना पहुंची, तो उस शख्स ने वॉशरूम जाने का बहाना किया. रेणु कुमारी ने बच्चे को उसके पास छोड़ दिया और खुद वॉशरूम चली गईं. लौटकर आईं तो बच्चा और शख्स दोनों गायब थे.
FIR और रेल पुलिस की कार्रवाई
रेणु कुमारी ने 23 अगस्त को GRP पटना थाने में FIR दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. साइबर टीम और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों तक जल्दी पहुंच बनाई गई और उन्हें ट्रैक किया गया.
मासूम की बरामदगी और दूसरा बच्चा
नालंदा जिले से आर्यन को सकुशल बरामद कर लिया गया. इस दौरान गिरोह के कब्जे से एक और बच्चा भी मिला है, जिसकी पहचान अभी की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह बच्चा कहां से और कब चोरी हुआ.
पुलिस का बयान और गिरोह का नेटवर्क
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह बच्चों की चोरी कर उन्हें बेचने की योजना बनाता है. मामले में कई लोगों की संलिप्तता की जांच चल रही है. आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित बच्चों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है.
सुरक्षा और जागरूकता
पटना जंक्शन पर यात्रियों को सलाह दी गई है कि बच्चों को अकेले न छोड़ें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. अधिकारियों का कहना है कि रेलवे सुरक्षा बढ़ाकर और सतर्कता बरतकर ऐसे मामलों को रोका जा सकता है.
Also Read: कहीं हुआ बाप-बेटे पर हमला तो कहीं बच्चों को पढ़ाने जा रही महिला शिक्षक के साथ धक्का-मुक्की
