गिरिराज सिंह पर नक्सली हमले की आशंका

पटना : केंद्रीय गृहमंत्री ने बिहार चुनाव के दौरान भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. गिरिराज सिंह ने इस मामले पर महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:39 AM

पटना : केंद्रीय गृहमंत्री ने बिहार चुनाव के दौरान भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. गिरिराज सिंह ने इस मामले पर महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश के बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने कोई विशेष इंतजाम अब तक नहीं किये हैं.

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल से तृणमूल सांसद मुकुल राय पर भी नक्सली हमले की सूचना को लेकर राज्य सरकार को आगाह किया है. जानकारी के मुताबिक गृहमंत्रालय ने बीते 24 अक्टूबर को ही गिरिराज सिंह पर नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर आगाह किया था. मंत्रालय ने आईबी रिपोट्स के आधार पर बिहार एवं प. बंगाल की सरकार को जानकारी उपलब्ध करायी हैं.