कोलकाता में आर्मी मैन का बैग चुराया, पटना में वर्दी पहन कर घुमते धराया
कोलकाता में आर्मी मैन का बैग चुराया, पटना में वर्दी पहन कर घुमते धराया संवाददाता, पटना पटना पुलिस ने बुद्धा स्मृति पार्क के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह आर्मी मैन की वर्दी पहनकर घुम रहा था. सिर पर काला कपड़ा बांधकर ब्लैक कमांडो की शक्ल में घुम रहे युवक को देखकर […]
कोलकाता में आर्मी मैन का बैग चुराया, पटना में वर्दी पहन कर घुमते धराया संवाददाता, पटना पटना पुलिस ने बुद्धा स्मृति पार्क के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह आर्मी मैन की वर्दी पहनकर घुम रहा था. सिर पर काला कपड़ा बांधकर ब्लैक कमांडो की शक्ल में घुम रहे युवक को देखकर ट्रैफिक पुलिस को कुछ शक हुआ. इसके बाद उसे बुलाकर बातचीत की गयी. इस दौरान पोल खुल गयी और उसे कोतवाली थाने लाया गया. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पकड़े गये युवक का नाम दीपक चौधरी है और वह वैशाली जिले के कटहरा का रहने वाला है. वह कोलकाता में काम करता था. तीन महीना पहले ट्रेन यात्रा के दौरान उसने शनि नाम के आर्मी मैन का बैग चुरा लिया था. बैग में अर्मी की वर्दी थी और भी सामान था. बाद में दीपक वर्दी का इस्तेमाल करने लगा. सोमवार को वह पटना में था. बुद्धा स्मृति पार्क के पास वह वर्दी में घुम रहा था इस दौरान उसके चाल-ढ़ाल से शक हुआ. पूछताछ में खुलासा हुआ.
