नीति जंगलराज, नीयत गोमांस खिलाना वो ज्ञान न दें : गिरिराज

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में इन दिनों बयान देने के लिए सोशल मीडिया का भरपुर इस्तेमाल हो रहा है. राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बीफ वाले बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगता है बिहार की राजनीति विकास के मुद्दे से हटकर गोहत्या और बीफ के मुद्दे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 5:06 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में इन दिनों बयान देने के लिए सोशल मीडिया का भरपुर इस्तेमाल हो रहा है. राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बीफ वाले बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगता है बिहार की राजनीति विकास के मुद्दे से हटकर गोहत्या और बीफ के मुद्दे पर अटक गयी है.

इसी कड़ी में भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी ट्विट करते हुए कहा है कि लालू का शैतान नीतीश बाबू के मुंह से बोल रहा है. गिरिराज ने यह भी कहा है कि जिसका नेता लालू हो, नीति जंगलराज और नीयत गौमांस खिलाना वो ज्ञान न दे.गौरतलब हो कि हाल में लालू ने हिंदुओं के बीफ खाने के मुद्दे पर एक बयान दिया था जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. उस बयान को लेकर लालू के ऊपर नेताओं के हमले लगातार तल्ख होते जा रहे हैं.