लालू बोले, सोनिया के साथ मंच साझा नहीं करेंगे

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों की ओर से धुंआधार प्रचार अभियान जारी है. हालांकि इन सब के बीच महागंठबंधन के प्रमुख नेताओं के बीच एक साथ चुनावी सभाएं करने को लेकर सब कुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा है कि महागंठबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 12:02 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों की ओर से धुंआधार प्रचार अभियान जारी है. हालांकि इन सब के बीच महागंठबंधन के प्रमुख नेताओं के बीच एक साथ चुनावी सभाएं करने को लेकर सब कुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा है कि महागंठबंधन के प्रमुख नेता अलग-अलग चुनावी सभाएं करेंगे. इससे पहले मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक लालू प्रसाद के गोमांस संबंधी बयान को लेकर जहां विपक्ष का आक्र ामक रवैया जारी है, वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने निकट समय में लालू के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया है.

इसी संबंध में आज पत्रकारों की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि हम लोग अलग-अलग चुनाव प्रचार करेंगे. इससे पहले सूत्रों के मुताबिक, सोनिया और राहुल गांधी दोनों लालू प्रसाद के गौमांस पर दिये गये बयान को लेकर खासे नाराज हैं. दोनों ने महागठबंधन के नेताओं को साफ संकेत दे दिया है कि वह अब आगे चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद के साथ मंच साझा नहीं करेंगे. इसी पर राजद प्रमुख ने आज प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कही है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लालू ने बेटे तेजस्वी यादव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान रैली में बिहार चुनाव और अगड़ों-पिछड़ों की लड़ाई बताया था. यही नहीं, इस दौरान राजद सुप्रीमो पर खुलेआम जाति को आधार बनाकर वोट मांगने का भी मामला सामने आया, जिसमें चुनाव आयोग की कार्यवाही चल रही है.