ट्रेन हादसा: अपनों का हालचाल जानने को पटना जंक्शन पर व्याकुल दिखे परिजन

पटना: मध्य प्रदेश के हरदा के पास बीती रात उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करने के दौरान दो एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी से उतर गयीं. हादसे में अब तक 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे में पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस में सवार लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 1:04 PM

पटना: मध्य प्रदेश के हरदा के पास बीती रात उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करने के दौरान दो एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी से उतर गयीं. हादसे में अब तक 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे में पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस में सवार लोगों के भी मारे जाने की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग पटना जंक्शन पहुंच गये हैं. परिजन जनता एक्सप्रेस से मुंबई गये अपनों का हालचाल जानने के लिए व्याकुल हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर ट्वीट कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

गौर हो कि पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस के चार डिब्बे और मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे हरदा से 30 किमी पहले मचक नदी की पुलिया से गुजरते वक्त पुलिया के धंसने के कारण नदी में गिर गये. जानकारी के मुताबिक इन बोगियों में करीब चार सौ से अधिक यात्री सवार थे. हादसे में मरने वालों की संख्या का अभी तक अनुमान ही लगाया जा रहा है. जबकि अभी तक 29 लोगों के मरने की प्रशासनिक पुष्टि की गयी है. वहीं, घायलों की संख्या सौ बताई जा रही है. रेलवे के अनुसार दो सौ यात्रियों को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर राहत कार्य जारी है.

हादसे की खबर मिलते ही पटना स्टेशन पर भीड़ जुट गयी. लोग दुर्घटनाग्रस्त जनता एक्सप्रेस से मुंबई गए अपने परजिनों का हालचाल जानने के लिए व्याकुल दिखे. पटना स्टेशन पर दुर्घटना से संबंधित जानकारी देने के लिए अलग से हेल्पलाईन काउंटर शुरु कर दिया गया है. इसके साथ ही लोग हेल्पलाइन नं. 0612-2206967 (पटना जंक्शन) और 06115-232398 (दानापुर स्टेशन) पर भी फोन कर जानकारी ले सकते है.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर ट्रेन हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है कि रेल अधिकारियों को घटना के प्रभावित परिवारों की मदद करने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दे दिये गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में बिहार के लोग भी हताहत हुये हैं. उन्होंने कहा कि अभी जानकारी एकत्रित की जा रही है. राज्य सरकार हादसे से प्रभावित हुये लोगों के मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी.