त्योहार में बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी! चलेंगी 52 स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है पूरी तैयारी
Puja Special Train: दशहरा, दिवाली व छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन 52 त्योहार स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की योजना बनाया है. ट्रेनों के संचालन के लए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
Puja Special Train: दशहरा, दिवाली व छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन 52 त्योहार स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की योजना बनाया है. ट्रेनों के संचालन के लए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इन ट्रेनों का शेड्यूल क्या होगा? इसको लेकर अभी विचार किया जा रहा है. यानी इस त्योहारी सीजन में घर जाने वालों को राहत मिलेगी.
पहले थी 60 ट्रेन चलाने की योजना
मिली जानकारी के अनुसार पहले ये योजना थी कि 60 ट्रेनें चलाई जाएंगी लेकिन अब बोगियों की उपलब्धता के अनुसार इसमें बदलाव किया गया है. अभी रेलवे बोर्ड बिहार, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के लिए 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन कर रहा है. ये ट्रेनें लखनऊ होकर आवागमन कर रही हैं. बता दें कि ये सभी ट्रेनें उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की है. बावजूद इसके दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रहती है.
ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं
लखनऊ में यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार और कोलकाता जाने वाले लोगों को ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. यही हाल दिल्ली और मुंबई की तरफ से लखनऊ और गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों का भी है. त्योहार स्पेशल समेत उन ट्रेनों में भी नो रूम दिख रहा है, जो ट्रेनें नियमित रूप से चल रही हैं. यानी यात्रियों को इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सर्कुलर ट्रेनें भी चलेंगी
लखनऊ रेल मंडल ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 52 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार 52 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. एक सप्ताह में रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल सकती है. त्योहार स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेलवे प्रशासन सर्कुलर ट्रेनें चलाने की भी तैयारी में है. ये ट्रेनें छोटी दूरी के स्टेशनों के बीच ही चलाई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 78.94 किमी लंबे फोर लेन ग्रीनफील्ड हाइवे को मंजूरी, इन जिलों को मिलेगी मजबूत कनेक्टिविटी
