समेकित विकास योजना से तीन उद्योगों को मिलेंगे 1. 31 करोड़

पटना. उद्योग विभाग ने रोहतास और बिहटा के तीन फूड प्रोडक्ट व फ्लॉवर मिलों को समेकित विकाय योजना से 1. 31 करोड़ रुपये मुहैया कराने की स्वीकृति दी है. उन्हें अपने-अपने उद्योगों का विकास और प्रोड्क्शन बढ़ाने के लिए राशि दी जायेगी. उद्योग विभाग औद्यौगिक प्रोत्साहन नीति के तहत फूड, सीमेंट, लोहा व फ्लॉवर मिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 10:05 PM

पटना. उद्योग विभाग ने रोहतास और बिहटा के तीन फूड प्रोडक्ट व फ्लॉवर मिलों को समेकित विकाय योजना से 1. 31 करोड़ रुपये मुहैया कराने की स्वीकृति दी है. उन्हें अपने-अपने उद्योगों का विकास और प्रोड्क्शन बढ़ाने के लिए राशि दी जायेगी. उद्योग विभाग औद्यौगिक प्रोत्साहन नीति के तहत फूड, सीमेंट, लोहा व फ्लॉवर मिलों को प्रोत्साहन राशि देता है. मई माह के लिए 77 उद्यमियों ने प्रोत्साहन राशि के लिए दावा ठांेका था, किंतु मात्र तीन ही उद्योग विभाग के मानक पर खरे उतरे. रोहतास के आदमपुर की मेसर्स एग्रो फूड्स को 33. 58 लाख, रोहतास के हरनाथपुर के मेसर्स जय बजरंग एग्रो फार्मस को 73 लाख और बिहटा की मेसर्स गोपीनाथ फ्लॉवर मिल को 25. 93 लाख रुपये समेकित विकास योजना के तहत देने की स्वीकृति उद्योग विभाग ने दी है.