सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी

संवाददाता.पटना राज्य में सिपाही के 11783 खाली पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद ने बुधवार को 52715 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इन्हें अब शारीरिक जांच परीक्षा पास करनी होगी. केंद्रीय चयन पर्षद ने 21 जनवरी, 2014 को इसका विज्ञापन जारी किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 9:03 PM

संवाददाता.पटना राज्य में सिपाही के 11783 खाली पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद ने बुधवार को 52715 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इन्हें अब शारीरिक जांच परीक्षा पास करनी होगी. केंद्रीय चयन पर्षद ने 21 जनवरी, 2014 को इसका विज्ञापन जारी किया था. इसके लिए 19 अक्तूबर, 2014 को लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसमें कुल 7 लाख 57 हजार 763 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सामान्य कोटि के 19003 और सामान्य कोटि की 9937 महिलाएं सफल हुई हैं.कोटिपदसफल परीक्षार्थी एससी12796395एससी महिला6951023एसटी91455एसटी महिला25125इबीसी14147071इबीसी महिला7891551बीसी7853926बीसी महिला4542270पिछड़े वर्ग की महिला440959सामान्य380019003सामान्य, महिला20119937