बखरी को जिला बनाने की घोषणा के प्रस्ताव से लोगों में हर्ष

तसवीर- खुशी मनाते लोग तसवीर- 3बखरी. सरकार द्वारा बखरी को जिला बनाये जाने की घोषणा के प्रस्ताव से स्थानीय लोगों में हर्ष देखा जा रहा है. समाज के सभी तबकों में खुशी का माहौल है. मुख्य बाजार के सेंट्रल बैंक चौक के समीप रविवार को स्थानीय राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुट कर इस खुशी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 13, 2015 11:03 AM

तसवीर- खुशी मनाते लोग तसवीर- 3बखरी. सरकार द्वारा बखरी को जिला बनाये जाने की घोषणा के प्रस्ताव से स्थानीय लोगों में हर्ष देखा जा रहा है. समाज के सभी तबकों में खुशी का माहौल है. मुख्य बाजार के सेंट्रल बैंक चौक के समीप रविवार को स्थानीय राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुट कर इस खुशी के मौके पर आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाई दी. मालूम हो कि बीते दिनों बखरी को जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति का गठन किया गया था. तब से इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय संघर्ष की कवायद तेज हो गयी थी, जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. सरकार के प्रस्ताव में बखरी को शामिल किये जाने पर संघर्ष समिति के संयोजक मधूसुदन महतो, कमलेश कंचन, सुमन जीत सुमन, अजय साह, सिघेश आर्य, मो उमर, राजेश अग्रवाल, राजेश राय, अधिवक्ता गौरीकांत ठाकुर, विष्णुदेव मालाकार, दिलीप केसरी, मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा आदि ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version