सेना के सप्लाई डिपो गोदाम से 27 एलपीजी गैस सिलिंडर चोरी
patna news: दानापुर. शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शनिवार रात चोरों ने सेना के सप्लाई डिपो गोदाम से 27 एलपीजी गैस सिलिंडर चोरी कर ले गये.
दानापुर. शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शनिवार रात चोरों ने सेना के सप्लाई डिपो गोदाम से 27 एलपीजी गैस सिलिंडर चोरी कर ले गये. इस संबंध में गोदाम के कर्मी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है. सूचना मिलने पर एएसपी भानू प्रताप सिंह दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.
डिपो के पीछे चहारदिवारी के नीचे फेंका हुआ चार गैस सिलिंडर बरामद किया गया है और तीन चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि सेना के सप्लाई डिपो में 24 घंटे ड्यूटी पर जवान तैनात रहते हैं.बावजूद चोरों ने सेना के सप्लाई डिपो के अंदर एलीपीजी गैस गोदाम से 27 भरा हुआ सिलिंडर चोरी कर लिया है. इसको लेकर पुलिस व सेना के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. प्रभारी सिंटू झा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
पुलिस ने डिपो की चहारदिवारी के पीछे से चार फेंका हुआ सिलिंडर बरामद किया है. पुलिस तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बाकी गैस सिलिंडर बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है.पटना सिटी में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
पटना सिटी. चौक थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कैमाशिकोह बिजली ऑफिस गली में एक युवक हथियार लेकर खड़ा है. सूचना मिलते पहुंची तो युवक भागने लगा.पुलिस ने युवक को खदेड़ कर पकड़ा. युवक के पास से एक लोडेड कट्टा व मोबाइल बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक चौक के कचौड़ी गली में नारायणी कन्या स्कूल के पास गोलू रस्तोगी के मकान में किराये पर रहने वाला शिवम कुमार है.
दूसरी ओर से खाजेकलां थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार अभियुक्त मो कैफ को पकड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
