पटना में यहां बनेगा 2.4 किमी लंबा एलिवेटेड पुल, जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
New Bridge in Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीदारगंज में छह सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में पटना-बख्तियारपुर मार्ग पर यातायात को सुगम बनाने की उम्मीद जगी है. मिली जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं में सबसे खास फतुहा के लिए 2.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड पुल है.
New Bridge in Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीदारगंज में छह सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में पटना-बख्तियारपुर मार्ग पर यातायात को सुगम बनाने की उम्मीद जगी है. मिली जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं में सबसे खास फतुहा के लिए 2.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड पुल है. इसके निर्माण से इस औद्योगिक क्षेत्र की दशकों पुरानी जाम की समस्या का समाधान होगा. इन परियोजनाओं में पुरानी NH-30 का चौड़ीकरण कर इसे फोरलेन बनाने का निर्णय बहुत महत्वपूर्ण है. यहां की संकरी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.
इमरजेंसी में अस्पताल जाने में फंसते थे लोग
फतुहा चौराहे पर बनने वाले एलिवेटेड पुल से इस चौराहे पर सालों से जारी जाम की समस्या का समाधान होगा. यहां तक कि इमरजेंसी में जाते वक्क भी जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती थी.
इंडस्ट्रियल एरिया के पास घंटों रहता जाम
फतुहा के औद्योगिक क्षेत्र से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं, जो घंटों तक चौराहे पर जाम में फंसी रहती हैं. इस पुल के बनने के बाद फैक्ट्री की गाड़ियां सीधे ऊपर से निकल जाएंगी, जिससे लोगों को इस परेशानी से हमेशा के लिए निजात मिलेगी. यह एलिवेटेड पुल न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए बल्कि उद्योगों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
1065 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
सीएम नीतीश कुमार ने कुल 1065 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें दीदारगंज-बख्तियारपुर फोरलेन और बख्तियारपुर-मोकामा मार्ग का चौड़ीकरण भी शामिल है. ये सभी कार्य बिहार राज्य सड़क विकास निगम और पथ निर्माण विभाग द्वारा पूरे किये जाएंगे. राज्य सरकार जनता के हित में आधारभूत सुविधाओं को उन्नत करने पर विशेष ध्यान दे रही है. इस कड़ी में इन परियोजनाओं के पूरा होने पर जनता को काफी सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें: पटना में RJD नेता की हत्या, बदमाशों ने होटल में घुसकर गोलियों से भूना
