उत्तराखंड में फंसे हैं बिहार के 611 श्रद्धालु

पटना: बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे उत्तराखंड में बिहार के कुल 611 श्रद्धालु फंसे हुए हैं जबकि 56 अन्य लापता हैं. आपदा विभाग में ओएसडी बिपिन राय ने आज यहां बताया कि श्रद्धालु बद्रीनाथ, गौरीकुंड, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और उत्तराखंड अन्य पहाड़ी इलाकों में फंसे हुए हैं. राय ने यह भी बताया कि इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

पटना: बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे उत्तराखंड में बिहार के कुल 611 श्रद्धालु फंसे हुए हैं जबकि 56 अन्य लापता हैं. आपदा विभाग में ओएसडी बिपिन राय ने आज यहां बताया कि श्रद्धालु बद्रीनाथ, गौरीकुंड, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और उत्तराखंड अन्य पहाड़ी इलाकों में फंसे हुए हैं. राय ने यह भी बताया कि इन लोगों की ट्रेन या अन्य यातायात के साधनों द्वारा राज्य वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने देहरादून में एक शिविर की व्यवस्था की है जिसे प्रमुख सचिव (पीएचईडी) रवींद्र परमार द्वारा संचालित किया जा रहा है.