दुल्हिनबाजार की खबर सं / पेज 7

भाजपा की सरकार बनी तो सरकारी स्तर पर होगा उलार महोत्सव : मंत्रीदुल्हिनबाजार . केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने उलार महोत्सव के समापन समारोह के दौरान कहा कि यहां के भगवान की महिमा अपरंपार है. छठ के दौरान यहां हमने पूजा की और मंत्री बन गये. अगले साल बिहार में यदि भाजपा की सरकार बनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:02 PM

भाजपा की सरकार बनी तो सरकारी स्तर पर होगा उलार महोत्सव : मंत्रीदुल्हिनबाजार . केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने उलार महोत्सव के समापन समारोह के दौरान कहा कि यहां के भगवान की महिमा अपरंपार है. छठ के दौरान यहां हमने पूजा की और मंत्री बन गये. अगले साल बिहार में यदि भाजपा की सरकार बनी, तो सरकारी स्तर पर उलार महोत्सव मनाया जायेगा . भरतपुरा पुस्तकालय तथा उलार सूर्य मंदिर को पर्यटन स्थल में शामिल करने की पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय बनाया जायेगा. रामकृपाल यादव तथा बिक्रम विधायक अनिल शर्मा का उलार सूर्य मंदिर विकास मंच द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. मौके पर विभूति यादव, रमेश यादव, रणधीर यादव, मुन्ना वर्मा, गुड्डू मिश्रा, शशिकांत स्वर्णकार आदि मौजूद थे.