कन्हैया ने CAA-NRC को लेकर PM मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना, कहा…

पटना : जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) को लेकर बिना किसी का नाम लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. साथ ही सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में करीब एक माह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 8:59 AM

पटना : जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) को लेकर बिना किसी का नाम लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. साथ ही सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में करीब एक माह से चल रहे विरोध प्रदर्शनों की तरह देश के हर कोने में होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें :कन्हैया के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी की मांग को लेकर बीजेपी नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

कन्हैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर तुकबंदी करते हुए लिखा है कि…

अर्ज़ किया है-

‘बागों में बहार है

बौखलाया तड़ीपार है

साहेब बेकरार हैं

झूठ बेशुमार है

क्यों? क्योंकि

देश के हर कोने में अब

शाहीन बाग तैयार है…’

हालांकि, कन्हैया के पोस्ट करने के बाद उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा. कुछ यूजर ने तो कन्हैया के पोस्ट के तर्ज पर ही लिखा…


https://twitter.com/Being_Ridhima/status/1220013062800859137?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Rahul0427111/status/1220009431942873094?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/SatishM81957227/status/1220034923526008832?ref_src=twsrc%5Etfw


https://twitter.com/_Being_Bihari/status/1220004716198842368?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/SurajDhasmana3/status/1220005586634334210?ref_src=twsrc%5Etfw