अब अंचल कार्यालयों से मिलेगी पेंशन व राशन कार्ड, खुलेंगे आरटीपीएस काउंटर

पटना : अब पटना नगर निगम के सभी अंचल कार्यालयों से जन्म प्रमाण पत्र के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा राशन कार्ड निर्धारित समय के अंदर मिलेगा. इसके लिए आरटीपीएस काउंटर खोले जायेंगे. अभी शहर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड आदि बनवाने के लिए आवेदकों को अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, पटना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2019 9:02 AM

पटना : अब पटना नगर निगम के सभी अंचल कार्यालयों से जन्म प्रमाण पत्र के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा राशन कार्ड निर्धारित समय के अंदर मिलेगा. इसके लिए आरटीपीएस काउंटर खोले जायेंगे. अभी शहर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड आदि बनवाने के लिए आवेदकों को अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, पटना सदर के कार्यालय में स्थापित आरटीपीएस काउंटरों में आवेदन जमा करना होता है. जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड के अतिरिक्त जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने आये आवेदकों की भीड़ जमा रहती है.

पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मंगलवार को इसे मंजूरी दी गयी. मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निगम के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में शहर में आम लोगों की सुविधा को बढ़ाने के लिए आरटीपीएस काउंटर खोलने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान कर दी गयी है. जल्दी ही काउंटर खुल जायेंगे.
पटना : अब पटना नगर निगम के सभी अंचल कार्यालयों से जन्म प्रमाण पत्र के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा राशन कार्ड निर्धारित समय के अंदर मिलेगा.
इसके लिए आरटीपीएस काउंटर खोले जायेंगे. अभी शहर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड आदि बनवाने के लिए आवेदकों को अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, पटना सदर के कार्यालय में स्थापित आरटीपीएस काउंटरों में आवेदन जमा करना होता है. जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड के अतिरिक्त जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने आये आवेदकों की भीड़ जमा रहती है.
पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मंगलवार को इसे मंजूरी दी गयी. मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निगम के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में शहर में आम लोगों की सुविधा को बढ़ाने के लिए आरटीपीएस काउंटर खोलने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान कर दी गयी है. जल्दी ही काउंटर खुल जायेंगे.
जलस्रोतों को स्वच्छ बनाने को 75.95 लाख होंगे खर्च
पटना नगर क्षेत्र में झील, तालाब, नदी, नाले और कचरे का निस्तारण बायो रिमिडिएशन के माध्यम से किया जायेगा. इसको लेकर एजेंसी को कार्यादेश दिया गया. इस काम में 75,95, 000 रुपये खर्च आयेंगे. इसके पीछे कोशिश है कि कचरों को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाये और नदी, तालाब समेत दूसरे जलस्रोतों को स्वच्छ बनाया जा सके. पटना में जल स्त्रोतों में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.
कार्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा
पटना नगर निगम के मुख्य कार्यालय एवं सभी सर्किल कार्यालयों एवं अन्य कार्यालयों के लिए अगले पांच वर्षों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा बहाल की जायेगी. इससे संबंधित उपकरणों की खरीद, इंटरनेट की सुविधा और संचालन और रख रखाव के लिए आये प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. इससे निर्णय लेने में भी तेजी आयेगी. बैठक में संविदा के आधार पर नियोजित दूसरे विभागों और निगम के सेवानिवृत कर्मियों को एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गयी. निगम के कर्मचारियों से जुड़े कई दूसरे निर्णय लिये गये.
कर्मचारियों के लिए 4880 मोबाइलों की होगी खरीद
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब पटना नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के कार्य की रिपोर्ट, निरीक्षण और उपस्थिति की निगरानी के लिए पटना 4,880 मोबाइल फोन सेट खरीदे जायेंगे. ये मोबाइल रिलायंस जियो के होंगे. इसके लिए एजेंसी का चयन भी हो चुका है. अब जल्द ही मोबाइल सेट कर्मचारियों के हाथों में नजर आयेगा.
कर्मचारियों के लिए 4880 मोबाइलों की होगी खरीद
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब पटना नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के कार्य की रिपोर्ट, निरीक्षण और उपस्थिति की निगरानी के लिए पटना 4,880 मोबाइल फोन सेट खरीदे जायेंगे. ये मोबाइल रिलायंस जियो के होंगे. इसके लिए एजेंसी का चयन भी हो चुका है. अब जल्द ही मोबाइल सेट कर्मचारियों के हाथों में नजर आयेगा.

Next Article

Exit mobile version