जेडीयू नेता ने राहुल गांधी से कहा- उम्मीद है कांग्रेस शासित राज्यों में CAA, NRC लागू नहीं करने की आधिकारिक घोषणा करेंगे

नयी दिल्ली : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने पर राहुल गांधी को शुक्रिया कहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि कांग्रेस शासित राज्यों में सीएए और एनआरसी लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस पार्टी को सहमत करेंगे और आधिकारिक रूप से ऐलान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2019 1:49 PM

नयी दिल्ली : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने पर राहुल गांधी को शुक्रिया कहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि कांग्रेस शासित राज्यों में सीएए और एनआरसी लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस पार्टी को सहमत करेंगे और आधिकारिक रूप से ऐलान करेंगे.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘सीएए और एनआरसी के खिलाफ नागरिकों के आंदोलन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद. लेकिन, जैसा कि आप जानते हैं कि सार्वजनिक विरोध से अलग हमें राज्यों को इसे रोकने के लिए एनआरसी को ‘NO’ कहने की भी जरूरत है. हमें उम्मीद है कि आप CP (कांग्रेस पार्टी) से लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे कि कांग्रेस शासित राज्यों में एनआरसी लागू नहीं होगा.’

साथ ही ट्वीट कर कहा है कि ‘मुझे यह बताने की कोशिश करने के बजाय कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने क्या कहा है, कृपया कांग्रेस अध्यक्ष के आधिकारिक बयान की घोषणा करें कि कांग्रेस शासित राज्यों में कोई एनआरसी लागू नहीं होगा. मुझे खेद है कि सीएबी के खिलाफ मतदान भी इसे रोक नहीं पाया. राज्यों को एनआरसी को ‘ना’ कहना होगा. इसलिए भ्रमित न हों.’


https://twitter.com/PrashantKishor/status/1209330363249463296?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version