पटना : केंद्रीय कैबिनेट में जदयू के शामिल होने की बात फालतू: नीतीश

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट में जदयू के शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. गुरुवार को सरदार पटेल जयंती के मौके पर पटेल प्रतिमा प्रांगण में इस संबंध में पूछे गये सवाल को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फालतू बात है. मुख्यमंत्री द्वारा इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 6:54 AM

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट में जदयू के शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. गुरुवार को सरदार पटेल जयंती के मौके पर पटेल प्रतिमा प्रांगण में इस संबंध में पूछे गये सवाल को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फालतू बात है. मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में चल रही खबरों को खारिज कर दिये जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट में जदयू के शामिल होने की चर्चाएं सिर्फ अफवाह साबित हुई हैं.

जदयू के दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को समाचार एजेंसियों के हवाले खबर आयी थी,जिसमें पार्टी महासचिव केसी त्यागी की ओर से कहा गया था कि केंद्रीय कैबिनेट में अनुपातिक प्रतिनिधित्व का प्रस्ताव मिलेगा तो जदयू इसका स्वागत करेगा.