आरजेडी नेता तेजस्वी के मुख्यमंत्री को चुनौती देने पर बोले अरविंद निषाद, पहले जेडीयू के सक्रिय सदस्यों से करें शास्त्रार्थ

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देने का ट्वीट किये जाने के बाद जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किस मुंह से दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. उन्हें विधानसभा में बहस करने की आवश्यकता थी, लेकिन विधानसभा के सत्र में एक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 9:57 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देने का ट्वीट किये जाने के बाद जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किस मुंह से दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. उन्हें विधानसभा में बहस करने की आवश्यकता थी, लेकिन विधानसभा के सत्र में एक दिन हिस्सा लेकर केवल अपना कर्तव्य पूरा किया. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहस की चुनौती दे रहे हैं. उन्हें पहले जेडीयू के सक्रिय सदस्यों से शास्त्रार्थ करनी चाहिए.

क्या है मामला?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर टिप्पणी करने के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. इसके बाद आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री को खुली बहस करने की चुनौती दी थी. मुख्यमंत्री ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिन लोगों को राजनीति का क..ख..ग..घ… भी नहीं आता है, वे भी अगर उनके खिलाफ बोलते हैं, तो मीडिया में उन्हें खूब जगह मिलती है. जेडीयू की प्रदेश परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बिना किसी पार्टी या नेता का नाम लिए कहा कि कुछ नेता प्रचार पाने के लिए अक्सर उन पर निजी हमला करते हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था, ‘ससम्मान कहता हूं, जितनी मेरी उम्र है उससे ज्यादा आपका अनुभव, फिर भी आपकी पसंद के किसी भी विषय पर खुली बहस की विनम्र चुनौती देता हूं.’

Next Article

Exit mobile version