गिरिराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- इमरान खान के चीयरलीडर की तरह करते हैं बर्ताव, POK पर बोले…

पटना : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर पर राग अलापना छोड़े और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत को सौंपने की तैयारी करें. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 1:35 PM

पटना : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर पर राग अलापना छोड़े और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत को सौंपने की तैयारी करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि यह मोदी की सरकार है नेहरू की नहीं. मालूम हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं.

जानकारी के मुताबिक, गिरिराज सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि ‘राहुल गांधी और कांग्रेस का गजब हाल है, इमरान खान के चीयरलीडर की तरह बर्ताव करते हैं. इमरान अपनी औकात नहीं जानते, इमरान रेफरेंडम और कश्मीर का राग छोड़े और POK हिंदुस्तान को सौंपने की तैयारी करें, क्योंकि ये मोदी की सरकार है नेहरू की नहीं.’

इससे पहले, राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा था कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा सही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को कहा है! तो प्रधानमंत्री ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा किया है. साथ ही कहा था कि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि उनके और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बैठक में क्या हुआ.