पासवान राज्यसभा के लिए दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित, SKMCH नहीं जाने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा, कहा…

पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान शुक्रवार को दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किये गये. शुक्रवार को वह पत्नी के साथ जीत का प्रमाणपत्र लेने के बिहार विधानसभा पहुंचे. लोजपा अध्यक्ष शुक्रवार को दोपहर में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 28, 2019 5:38 PM

पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान शुक्रवार को दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किये गये. शुक्रवार को वह पत्नी के साथ जीत का प्रमाणपत्र लेने के बिहार विधानसभा पहुंचे.

लोजपा अध्यक्ष शुक्रवार को दोपहर में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद वह सीधे बिहार विधानसभा पहुंचे. शुक्रवार को नाम वापसी की अवधि खत्म होने के बाद विधानसभा सचिव बटेश्वरनाथ पांडेय ने उनके विधिवत चुने जाने की घोषणा की और उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा. मालूम हो कि पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव जीतने के कारण रविशंकर प्रसाद की सीट खाली हुई थी. इसके बाद एनडीए ने रामविलास पासवान को बिहार से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था. रामविलास पासवान ने 21 जून को राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया था.

SKMCH नहीं जाने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा

राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रमाणपत्र लेने पहुंचे पासवान ने मीडिया कर्मियों से बात की. मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की मौत के बावजूद श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) नहीं जाने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि ‘मुजफ्फरपुर में अगर कोई जाता है, तो आप इसे ‘नौटंकी’ कहते हैं. अगर हम नहीं जाते हैं, तो आप सवाल पूछते हैं कि आप क्यों नहीं गये? स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ जो भी करने की जरूरत है, वह कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version