तेजस्वी का ट्वीट, घोषणा पत्र को लेकर CM नीतीश पर तंज

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के पहले गुरुवार को ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटमेंनीतीश कुमार पर तंज कसते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 11:20 AM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के पहले गुरुवार को ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटमेंनीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि आदरणीय नीतीश चाचा जी आखिरी चरण के आखिरी दिन तो कम से कम अपना घोषणा पत्र जारी कर दीजिए. उन्होंने कहा कि भाजपाई सब से इतना भी मत डरिये. अन्यथा लोग कहेंगे कि एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया.


तेजस्वी यादव ने आगे कहा है कि सिद्धांत, नीति ,नियत, नियम, नैतिकता और स्वतंत्र विचार कुछ बचा है कि नहीं? उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि चाचा जी, क्या हाल बना लिया आपने? मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव ने ट्विटरकेमाध्यम भाजपा-जदयू गठबंधन पर हमला बोला था. राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में दावा कियाथा कि बिहार एनडीए में बिखराव तय है.