11 को पटना में अमित शाह करेंगे रोड शो

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 मई को पटना में रोड शो करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशाेर यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमित शाह का यह रोड शो शाम चार बजे कदमकुआं चौराहे से शुरू होगा और ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए […]

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 मई को पटना में रोड शो करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशाेर यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमित शाह का यह रोड शो शाम चार बजे कदमकुआं चौराहे से शुरू होगा और ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के पास समाप्त होगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठ बोलने के कारण सुप्रीम कोर्ट के अलावा देश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए. अभी से हार का ठीकरा फोड़ने की तैयारी कांग्रेस पार्टी कर रही है, इसलिए इवीएम समेत अन्य किसी मामले में अनाप-शनाप बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ठीक कह रहे हैं, 23 मई के बाद भूचाल आ जायेगा, क्योंकि लालटेन लेकर खोजने पर भी उन्हें अपने दल का कोई जीता हुआ उम्मीदवार नहीं मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >