उम्मीदवारों के एफिडेविट के विश्लेषण के बाद खुलासा, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 68 में से 21 उम्मीदवार करोड़पति

21 पर आपराधिक और 14 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 21 करोड़पति हैं. कुल उम्मीदवारों में से सात साक्षर, तीन पांचवी पास, आठ आठवीं पास, नौ दसवीं पास, 14 बारहवीं पास, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 15, 2019 8:11 AM
21 पर आपराधिक और 14 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं
पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 21 करोड़पति हैं. कुल उम्मीदवारों में से सात साक्षर, तीन पांचवी पास, आठ आठवीं पास, नौ दसवीं पास, 14 बारहवीं पास, नौ ग्रेजुएट, नौ ग्रेजुएट प्रोफेशनल, चार पोस्ट ग्रेजुएट और एक डॉक्टरेट हैं.
तीन लोगों के पास दूसरी डिग्रियां हैं और एक ने अपना विवरण नहीं दिया है. 21 पर आपराधिक और 14 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह खुलासा बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सभी उम्मीदवारों के एफिडेविट का विश्लेषण करने के बाद किया है.
राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया, बांका, कटिहार, भागलपुर और किशनगंज में कुल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से सबसे अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 33 है. रिपोर्ट के मुताबिक 68 में से 21 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें पहले स्थान पर पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उदय सिंह हैं. उनके पास चल और अचल मिलाकर कुल 3 अरब 41 करोड़ 86 लाख 43 हजार 970 रुपये की संपत्ति है. वहीं, दूसरे स्थान पर बांका संसदीय क्षेत्र से जेएमएम के उम्मीदवार राजकिशोर प्रसाद हैं.
उनके पास कुल 17 करोड़ 34 लाख 43 हजार 409 रुपये की संपत्ति है. तीसरे स्थान पर कटिहार संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के तारिक अनवर हैं. उनकी कुल संपत्ति 11 करोड़ 92 लाख 91 हजार 973 रुपये है. वहीं, दो उम्मीदवारों के पास संपत्ति नहीं है. इनमें किशनगंज संसदीय क्षेत्र से जेएमएम के शुकल मुर्मु और बांका से निर्दलीय उम्मीदवार संजीव कुमार कुणाल शामिल हैं.
कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
सभी 68 में से तीन ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके पास सबसे कम संपत्ति है. इनमें कटिहार संसदीय क्षेत्र से भारतीय बहुजन कांग्रेस के बासुकी नाथ साह हैं. उनके पास केवल 4 हजार रुपये की संपत्ति है. वहीं, पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय खड़े मो अख्तर अली के पास 20 हजार 524 रुपये की संपत्ति है. बांका संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार साह के पास 41 हजार 500 रुपये की संपत्ति है.
एक नजर में समझें
कुल उम्मीदवारों में से सात साक्षर, तीन पांचवी पास, आठ आठवीं पास, नौ दसवीं पास, 14 बारहवीं पास, नौ ग्रेजुएट, नौ ग्रेजुएट प्रोफेशनल, चार पोस्ट ग्रेजुएट और एक डॉक्टरेट हैं.तीन लोगों के पास दूसरी डिग्रियां हैं और एक ने अपना विवरण नहीं दिया है.
41 से 50 वर्ष आयु सीमा के 27 उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 68 उम्मीदवारों में से 25 से 30 वर्ष आयु वर्ग के छह, 31 से 40 वर्ष के बीच 12, 41 से 50 वर्ष के बीच 27, 51 से 60 वर्ष के बीच 11, 61 से 70 वर्ष वाले नौ, 71 से 80 वर्ष के दो और 80 वर्ष से अधिक उम्र के एक उम्मीदवार शामिल हैं.
विभिन्न दलों के
68 उम्मीदवार
निर्दलीय 33
जदयू 5
बसपा 5
कांग्रेस 3
जेएमएम 3
राजद 2
आप 2
भारतीय दलित पार्टी 2
बहुजन मुक्ति पार्टी 2
एआइटीसी 1
एआइएमआइएम 1
राकांपा 1
प्रगतिशील समाजवादी
पार्टी (लोहिया) 1
सुसी (सी) 1
बिहार लोक निर्माण 1

Next Article

Exit mobile version