पटना : चल रही है तैयारी, जीत को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने बनायी समिति

पटना : लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने समिति बनायी है. 15 सदस्यीय अभियान समिति के साथ-साथ 30 सदस्यीय पब्लिसिटी कमेटी का गठन किया गया है. अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी ने समिति का गठन कर सदस्यों को तैनात किया है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 6:55 AM
पटना : लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने समिति बनायी है. 15 सदस्यीय अभियान समिति के साथ-साथ 30 सदस्यीय पब्लिसिटी कमेटी का गठन किया गया है. अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी ने समिति का गठन कर सदस्यों को तैनात किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार व समुदाय के साथ हो रही हकमारी को चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार कर पोल खोला जायेगा. भाजपा नेताओं द्वारा जदयू नेताओं पर व जदयू नेताओं द्वारा भाजपा नेताओं पर पूर्व में की गयी टिप्पणी को लेकर भी जनता को अवगत कराया जायेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू संघ की गोद में जा रहा है. अभियान समिति में परवेज अहमद, मो परवेज, मो निजामुद्दीन अंसारी, हनीफ शेख, जमाल अहमद, इफ्तेखार अहमद, मो चौधरी शहनवाज, सिसिल साह, हीरा सिंह बग्गा, नदीम अख्तर अंसारी, अली अब्दुल्लाह, डॉ सुल्तान अहमद, अहसन सिद्दकी, बबुजन अंसारी व अंदलीब फातमा शामिल किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version