पटना : केंद्र से छह करोड़ की राशि मिलने के बाद फिर बढ़ी सक्रियता

पटना : विभिन्न लाभुक योजनाओं मसलन छात्रवृत्ति एवं पोशाक आदि के लिए केंद्र से राशि मिल गयी है. केंद्र से करीब छह करोड़ की राशि मिली है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केंद्र ने पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति के लिए 4़ 36 करोड़ एवं अनुसूचित जाति के लिए 1़ 62 करोड़ की राशि बीते रोज जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 4:33 AM

पटना : विभिन्न लाभुक योजनाओं मसलन छात्रवृत्ति एवं पोशाक आदि के लिए केंद्र से राशि मिल गयी है. केंद्र से करीब छह करोड़ की राशि मिली है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केंद्र ने पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति के लिए 4़ 36 करोड़ एवं अनुसूचित जाति के लिए 1़ 62 करोड़ की राशि बीते रोज जारी कर दी है.

केंद्र की राशि न मिलने से राशि आवंटन में दिक्कत आ गयीथी. फिलहाल यह उम्मीद की जारही है कि अगले हफ्ते तक बच्चों के खाते में छात्रवृत्ति और दूसरीलाभुक योजनाओं की राशि

पहुंचने लगेगी. अभी तक जिले

के किसी भी स्कूल तक लाभुक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. हालांकि, अब 15 फरवरी तक लाभुक योजनाओं की राशियों के वितरण का टारगेट दिया गया है.