पटना : पोस्‍टर में राहुल को भगवान शिव और प्रियंका को देवी दुर्गा के रूप में दिखाया, PM मोदी को दिखाया महिषासुर

पटना : राजधानी के गांधी मैदान में तीन फरवरी को आयोजित कांग्रेस की ‘जन आकांक्षा रैली’ को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं के उत्‍साह का अंदाजा शहर में कई जगह लगे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्राइंग की तसवीरों से लगाया जा सकता है. राजधानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 10:51 PM

पटना : राजधानी के गांधी मैदान में तीन फरवरी को आयोजित कांग्रेस की ‘जन आकांक्षा रैली’ को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं के उत्‍साह का अंदाजा शहर में कई जगह लगे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्राइंग की तसवीरों से लगाया जा सकता है. राजधानी के मुख्‍य जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जो पोस्‍टर लगाया है उसमें राहुल और प्रियंका को देवी-देवताओं के रूप में दिखाया गया है.

एक पोस्‍टर में राहुल गांधी को भगवान शिव के रूप में दिखाया गया है. जबकि, प्रियंका गांधी को देवी दुर्गा के महिषासुर मर्दिनी के अवतार में दिखाया गया है. इस पोस्‍टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है. शहर के मुख्‍य चौराहे पर लगाये गये इस पोस्‍टर में लिखा है, ‘राहुल-प्रियंका का सपना, खुशहाल हो देश अपना.’

यह पोस्‍टर कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र प्रताप मिश्र ने लगवाया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राहुल गांधी को एक पोस्‍टर में भगवान राम के रूप में दिखाया गया था. वहीं, प्रियंका को वहां भी देवी दुर्गा के रूप में दिखाया गया था. उस पोस्‍टर को लेकर वहां काफी बवाल मचा था.

पटना में लगाये गये पोस्‍टरों पर अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवायी है. लेकिन माना जा रहा है कि देर सवेर इन पोस्‍टरों पर विवाद जरूर होगा. कुंभ मेले में लगे प्रियंका गांधी वाड्रा के इन बैनर पर लिखा था, ‘कांग्रेस की दुर्गा करेंगी शत्रुओं का वध.’ बैनर में दावा किया गया था कि महिलाओं की सुरक्षा, महंगाई पर रोक, युवाओं को रोजगार, किसानों की कर्ज माफी व व्यापारियों को जीएसटी में राहत देने की बात कही गयी थी.