पटना : गार्डिनर अस्पताल में कल से हीमोफीलिया की दवा

पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में हीमोफीलिया का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. गार्डिनर रोड अस्पताल में सोमवार से हीमोफीलिया का इंजेक्शन मिलना शुरू हो जायेगा. अस्पताल प्रशासन ने एक हजार से अधिक फैक्टर-8 वायल की खरीदारी की है. लोकल परचेज के माध्यम से अस्पताल प्रशासन ने वायल मुहैया करायी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2019 3:37 AM
पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में हीमोफीलिया का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. गार्डिनर रोड अस्पताल में सोमवार से हीमोफीलिया का इंजेक्शन मिलना शुरू हो जायेगा. अस्पताल प्रशासन ने एक हजार से अधिक फैक्टर-8 वायल की खरीदारी की है. लोकल परचेज के माध्यम से अस्पताल प्रशासन ने वायल मुहैया करायी है.
पिछले कुछ महीनों से इंजेक्शन के नहीं होने से मरीज बिना इलाज के लौट रहे थे. अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि हीमोफीलिया की दवाएं अस्पताल में आ गयी है. मरीजों को फ्री में दवाएं दी जायेंगी. डॉ मनोज ने कहा कि हीमोफीलिया जेनेटिक बीमारी है. इस के कारण रक्त में थक्का बनने की प्रक्रिया बंद हो जाती है. जिसे फैक्टर-8 वायल से ठीक किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version