कांग्रेस को मिला भाजपा के ”शत्रु” का साथ, राफेल सौदे में की जेपीसी जांच की वकालत

पटना : केंद्र की मोदी सरकार और वर्तमान भाजपा नेतृत्व की कड़ी आलोचना कर रहे पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के असंतुष्ठ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राफेल सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की शुक्रवार को वकालत की. मालूम हो कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 8:36 AM

पटना : केंद्र की मोदी सरकार और वर्तमान भाजपा नेतृत्व की कड़ी आलोचना कर रहे पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के असंतुष्ठ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राफेल सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की शुक्रवार को वकालत की. मालूम हो कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल जेपीसी गठित करने की मांग कर रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ”आज संसद का दृश्य लोगों के लिए बहुत जटिल था. दिन-ब-दिन यह खराब हो रहा है. जब हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और हम दोषी नहीं हैं. लेकिन, सच को दबाकर हम गरमागरम बहस और आरोप-प्रत्यारोप तक ले जाकर मामलों को जटिल बना देते हैं.”