NDA में सीटों के बंटवारे पर अब आज नहीं, रविवार को घोषणा होने की संभावना

नयी दिल्ली / पटना : बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों में सीटों के बंटवारे पर समझौता लगभग तय हो गया है. राज्य में लोजपा के लोकसभा की पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. वहीं, पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जा सकता है. इस आशय की घोषणा शनिवार को होनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 2:16 PM

नयी दिल्ली / पटना : बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों में सीटों के बंटवारे पर समझौता लगभग तय हो गया है. राज्य में लोजपा के लोकसभा की पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. वहीं, पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जा सकता है. इस आशय की घोषणा शनिवार को होनी तय थी. लेकिन, रामविलास पासवान के देर शाम तक मुंबई से दिल्ली लौटेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा नेता अरुण जेटली से मुलाकात करेंगे. उसके बाद ही एनडीए में अंतिम सहमति की घोषणा रविवार को होने की उम्मीद है. सीटों की संख्या तय होने के साथ-साथ किस पार्टी को कौन-सी लोकसभा सीट मिलेगी, इसकी रणनीति भी तय होने की उम्मीद की जा रही है.

इससे पहले रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान के साथ शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण जेटली से मुलाकात की, जिसके बाद यह समझौता हुआ. रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने बताया कि बातचीत जारी है. साथ ही दावा किया कि सीट बंटवारे के अलावा अन्य मुद्दे भी हैं. जमुई से सांसद चिराग पासवान भाजपा के साथ अपनी पार्टी के मतभेदों को सामने रखने में काफी मुखर रहे हैं. लोजपा के एक अन्य नेता ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया कि बातचीत सकारात्मक रही है और उन्हें जल्द समाधान होने की उम्मीद है. संभावना जतायी जा रही है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से जदयू और भाजपा 17-17 सीटों पर लड़ेंगी. वहीं, लोजपा को पांच सीटें दी जायेंगी.

रामविलास के परिवार की सीटों से नहीं होगी छेड़छाड़

लोजपा का बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. हालांकि, ये पांच सीटें कौन-सी होंगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. यह तय है कि हाजीपुर, जमुई और समस्तीपुर लोजपा अपने पास रखेगी. हाजीपुर से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जमुई से उनके बेटे चिराग पासवान और समस्तीपुर से उनके छोटे भाई रामचंद्र पासवान सांसद हैं. अन्य तीन सीटों में एक नवादा की भी चर्चा है. माना जा रहा है कि लोजपा के हाथ से मुंगेर और वैशाली सीटें निकल जायेंगी. मुंगेर में वीणा देवी और वैशाली में रामा सिंह सांसद हैं. इसके बदले लोजपा के खाते में नवादा की सीट आ सकती है. नवादा से भाजपा नेता और केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह सांसद हैं. खगड़िया लोजपा को मिलेगा या नहीं, यह लोजपा सांसद महबूब अली कैसर के रुख पर निर्भर है.