कांग्रेस के अच्छे दिन आने पर तेजस्वी का ट्वीट, नीतीश कुमार को उनके इस बयान की दिलायी याद

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि क्या वह फिर से पलटी मारने की सोच रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद तेजस्वी ने नीतीश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2018 4:07 PM

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि क्या वह फिर से पलटी मारने की सोच रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद तेजस्वी ने नीतीश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में दिये उनके उस बयान की याद दिलायी जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है.

तेजस्वी ने नीतीश से पूछा कि उनकी इस बयान के बारे में अब क्या राय है. राजद नेता ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश में राजग की नयी सरकार बना लेने पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारने के तुरंत बाद कहा था, ‘मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मैं विनम्रता से नीतीश जी से पूछना चाहता हूं, इस बारे में अब उनका क्या विचार है? अंतरात्मा से बात कर पलटी मारने की सोच रहे है ना? है ना चाचा जी.’

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कल परिणाम आने पर तेजस्वी ने कहा था,‘‘यह जनता की जनता के सहयोग से जनता के लिए जीत है.’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सभी पार्टियों के सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, ‘देश की भावनाओं को अपने वोट के जरिये सम्मान देने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को हार्दिक बधायी.’ तेजस्वी ने कहा,’तानाशाही, अहंकार और जोर-जुल्म के खिलाफ हमारा संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा.’

गौर हो कि लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस के लिए अच्छे दिन आये हैं. हिंदी पट्टी के दो राज्यों की सत्ता में कांग्रेस की वापसी होने जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के सत्ता में आने की पूरी संभावना है. ऐसे में 2018 के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों ने कांग्रेस को फिर से सत्ता की मुख्य धारा में ला दिया है. जिसको लेकर बिहार में भी सियासी पारा चढ़ने लगा है.

Next Article

Exit mobile version