बिहटा : उद्योग लगाने को एससी-एसटी को मिलेंगे दस लाख रुपये

बिहटा : बुधवार को बिहटा के सिकंदरपुर में एमएसएमआई की ओर से लगभग 131 करोड़ रुपये से 15 एकड़ जमीन पर बनने वाले वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी सेंटर का शिलान्यास विभागीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने किया. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार अनुसूचित जाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 8:58 AM
बिहटा : बुधवार को बिहटा के सिकंदरपुर में एमएसएमआई की ओर से लगभग 131 करोड़ रुपये से 15 एकड़ जमीन पर बनने वाले वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी सेंटर का शिलान्यास विभागीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने किया. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के बच्चों को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करा रही है.
इसमें पांच लाख रुपये का बिना ब्याज का अनुदान और पांच लाख की सहायता राशि जो वापस नहीं ली जायेगी. ट्रेनिंग और परियोजना के अनुश्रवण के लिए भी 25 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने आईआईटी के लिए 500 एकड़ जमीन सहित नाइलेट, एफडीडीआई, एनएसआईटी, हीरो साइकिल, सिटीजन बाइक, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, मेडिकल कॉलेज आदि के निर्माण के लिए भी जमीन मुहैया करायी है. बिहार सरकार बिहटा में आईटी पार्क के लिए कुल 63 एकड़ जमीन, ब्रिटानिया बिस्कुट के लिए 15 एकड़ जमीन मुहैया करायी है. साथ ही प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्टरी के लिए भी जमीन मुहैया करायी जा रही है.
भारत सरकार ने पटना से बिहटा को जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड की स्वीकृति भी प्रदान की है. वहीं केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है की देश के युवा रोजगार पाने वाला नहीं रोजगार देने वाला बने. इस दौरान कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के उद्योग एवं विज्ञान व प्रावैधिकी राज्य मंत्री जय कुमार सिंह, राज्य सभा सदस्य आर के सिन्हा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार पंडा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अपर सचिव और विकास आयुक्त श्रीराम मोहन मिश्रा, उद्योग विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव केके पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर राज्य सभा सदस्य आरके सिन्हा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार पंडा ,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अपर सचिव और विकास आयुक्त श्री राम मोहन मिश्रा,उधोग विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव केके पाठक आदि ने सेंटर पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इसके उपयोगिता की विस्तृत चर्चा की.
इस कार्यक्रम में भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ,पटना जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार,पूर्व विधायक संजय सिंह, अजित कुमार ,श्रीकांत निराला,नवींन कुमार,विजय सिह यादव,रामवीरेंद्र सिंह,ओम प्रकाश सिंह,बिपीन बिहारीसमेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.