कुशवाहा की ”आखिरी कोशिश”, पीएम मोदी से मांगा मिलने का समय

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे परनाराजचल रहे रालोसपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरी कोशिश के तौर पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया, ‘बिहारएनडीए की राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए मैंने माननीय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2018 9:45 PM

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे परनाराजचल रहे रालोसपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरी कोशिश के तौर पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया, ‘बिहारएनडीए की राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी से 27 से 30 नवंबर के बीच मुलाकात का समय मांगा है.’

माना जा रहा है किपीएममोदी सेसंभावित इस मुलाकात के दौरान उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे. बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर नाराज चल रहे कुशवाहा2014के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का समय मांगा,हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. अब उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात केलिए समय मांगा है.

इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा अल्टीमेटम तक दे चुके हैंकि 30 नवंबर तक सीट बंटवारे पर सम्मानजनक फैसला नहीं होता है तो एनडीए के लिए ‘खतरनाक स्थिति’ पैदा हो जायेगी. उन्होंने कहा था, अब पीएमनरेंद्रमोदी को छोड़कर किसी भी भाजपा नेता से मिलने की कोशिश नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें… उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ी मुश्किलें, नाराज चल रहे रालोसपा विधायक ललन पासवान ने दिया ये बड़ा बयान

Next Article

Exit mobile version