नीतीश ने अमित शाह के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जन्मदिन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. नीतीश कुमार ने अमित शाह के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने कामना की है.... इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार कोभाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 6:08 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जन्मदिन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. नीतीश कुमार ने अमित शाह के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने कामना की है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार कोभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उनके 54वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और कहा, उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत पार्टी के लिए बहुमूल्य संपत्ति है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भीअमित शाह को शुभकामनाएं दीं. जेटली ने ट्वीट कर कहा,भाजपा के माननीय अध्यक्ष और मेरी पार्टी के साथी अमित शाह जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं. वह अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु से समृद्ध हों और उनका आने वाला साल सफल रहे.अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुबंई में हुआ था.