पटना : कालाजार व यक्ष्मा रोगियों का होगा उपचार, हार्ट सर्जरी की भी सुविधा

पटना सिटी : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिल गया है, अब उसी अनुकूल विकसित करने का कार्य चल रहा है. सरकार की ओर से एनजीओ के सहयोग से 50 बेडों के कालाजार व यक्ष्मा का केंद्र संचालित होंगे. एड्स […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 9:19 AM
पटना सिटी : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिल गया है, अब उसी अनुकूल विकसित करने का कार्य चल रहा है. सरकार की ओर से एनजीओ के सहयोग से 50 बेडों के कालाजार व यक्ष्मा का केंद्र संचालित होंगे. एड्स मरीजों का उपचार होगा. इसके लिए विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. तीन माह के अंदर कार्य आरंभ हो जायेगा. मरीजों को हार्ट सजर्री की सुविधा भी अस्पताल में मिलेगी, इसके लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है.
स्वीकृति मिलने के बाद एनजीओ के सहयोग से यह सुविधा आरंभ हो जायेगी. प्रधान सचिव रविवार को अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. प्रधान सचिव ने बताया कि सदर अस्पताल के मापदंड के अनुकूल यहां व्यवस्था होगी, चिकित्सकों की कमी दूर की जायेगी. अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए उपकरण,पैथोलॉजी जांच, ब्लड बैंक, आईसीयू, नवजात बच्चों के लिए एनसीयू, मॉडर्न ओटी व लेवर रूम को विकसित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version