केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोले CM नीतीश, हमलोग केंद्र सरकार के साथ

पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. सदन की बैठक में भाग लेने के लिए करीब 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. यहां पत्रकारों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर जदयू के रुख पर सवाल किया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2018 12:36 PM

पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. सदन की बैठक में भाग लेने के लिए करीब 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. यहां पत्रकारों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर जदयू के रुख पर सवाल किया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग (जदयू) सरकार के साथ हैं.

मालूम हो कि जदयू ने व्हीप जारी कर उच्च सदन के पार्टी सदस्यों से शुक्रवार को उपस्थित रहने को कहा है. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर लाया है. अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार की शाम को मतदान होना है. वर्तमान एनडीए सरकार में अध्यक्ष को छोड़ कर कुल 314 सदस्य हैं. इनमें 273 सांसद भाजपा के हैं.

Next Article

Exit mobile version