पटना : हॉस्टल के बाहर मिले दो बम, एक युवक गिरफ्तार

पटना : सुल्तानगंज थाने के रानीघाट के पास स्थित पटना विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल पर 18 जुलाई की रात हुई बमबाजी की घटना 16 जुलाई को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का परिणाम था. इस मामले में पुलिस ने एक गुट के शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2018 9:23 AM
पटना : सुल्तानगंज थाने के रानीघाट के पास स्थित पटना विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल पर 18 जुलाई की रात हुई बमबाजी की घटना 16 जुलाई को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का परिणाम था. इस मामले में पुलिस ने एक गुट के शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है.
वह मूल रूप से भोजपुर का रहने वाला है और परीक्षा देने के लिए पटना आया हुआ था. इस दौरान वह हथुआ हॉस्टल में रहने वाले अपने दोस्त के कमरे में ठहरा हुआ था. शाहनवाज ने ही अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस टीम ने तुरंत ही हथुआ छात्रावास में छापेमारी की और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पीजी हॉस्टल के समीप से दो जिंदा बम बरामद कर लिया. इस मामले में फिलहाल पुलिस को मनोज कुशवाहा व सुशील शर्मा की तलाश है.
ये दोनों भी बमबाजी की घटना को अंजाम देने में शामिल थे. इधर, बमबाजी की घटना के बाद पुलिस ने उस इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है. 16 जुलाई को शाहनवाज किसी काम से रानीघाट गया था जहां छात्र अंशुमन, प्रकाश व रवि के साथ मारपीट हुई थी. इसके बाद उसने सुल्तानगंज थाने में इन तीनों छात्रों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इस बीच उसे यह जानकारी मिली कि उक्त तीनों छात्र पीजी हॉस्टल में रहते हैं.
इसके बाद 17 जुलाई को शाहनवाज अपने साथियों के साथ पीजी हॉस्टल पहुंचा और काफी हंगामा किया. फिर से 18 जुलाई की रात में अपने साथियों के साथ हथियार व बमों से लैस हो कर पीजी हॉस्टल पर हमला कर दिया. उन लोगों ने आठ बम फेंके. इसी बीच पुलिस वहां पहुंची तो सभी फरार हो गये थे. पीजी हॉस्टल के गेट के समीप से दो बम बरामद किया गया था.
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और हथुआ हॉस्टल में छापेमारी कर शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही सुल्तानगंज थाने में तीन नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ बमबाजी करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि बमबाजी के मामले में शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके दो और दोस्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया है और जो भी बमबाजी की घटना को अंजाम देने में शामिल होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version