NDA में होनेवाली है भगदड़, पाला बदलने के इच्छुक हैं कई विधायक : रघुवंश प्रसाद

पटना : बिहार में विपक्षी पार्टी राजद ने दावा किया है कि बिहार में राजग में भगदड़ जैसी स्थिति है और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई विधायक पाला बदलना चाहते हैं. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह दावा उन खबरों को खारिज करते हुए किया, जिसमें कहा गया है कि अमित शाह के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2018 7:26 AM

पटना : बिहार में विपक्षी पार्टी राजद ने दावा किया है कि बिहार में राजग में भगदड़ जैसी स्थिति है और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई विधायक पाला बदलना चाहते हैं. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह दावा उन खबरों को खारिज करते हुए किया, जिसमें कहा गया है कि अमित शाह के हाल के राज्य दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा के बीच सीटों का सौहार्दपूर्ण बंटवारा होना तय हो गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘राजग में न केवल टूट होनेवाली है. यह एक भगदड़ होगी. जल्द ही राजग में केवल भाजपा ही बचेगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि किस तरह से उसकी सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना नाराज है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू गठबंधन से अलग हो गये. इसी तरह की चीजें बिहार में हो सकती हैं.’

Next Article

Exit mobile version