तेजस्वी को CM बनाने के लिए मांझी ने दिया नीतीश को न्योता, कहा- 2020 में तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन का चेहरा

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ कर महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘यदि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की सीट छोड़ कर महागठबंधन में शामिल हो जाते हैं, तो मुझे लगता है कि 2020 के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2018 1:45 PM

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ कर महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘यदि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की सीट छोड़ कर महागठबंधन में शामिल हो जाते हैं, तो मुझे लगता है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद हमारे मुख्यमंत्री होंगे.’

इससे पहले, जीतन राम मांझी ने रविवार को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कहा था कि ‘हम’ के सभी नेताओं ने शपथ पत्र पढ़ा है. साथ ही कहा था कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही बातचीत की जायेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में को-आर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग उठायेंगे.

उदय नारायण चौधरी को बताया ‘रंगा सियार’

जीतन राम मांझी ने दलित नेता उदय नारायण चौधरी की रैली पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी रैली हास्यास्पद है. वह किस मुंह से आज दलितों की रैली कर रहे हैं. मांझी ने उन्हें ‘रंगा सियार’ बताते हुए कहा कि चौधरी दलितों के सबसे बड़े विरोधी हैं. उदय नारायण चौधरी के कारण ही मैं मुख्यमंत्री पद से हटा, क्योंकि 16 विधायकों को उदय नारायण ने ही हटाया था.

Next Article

Exit mobile version