पटना : कम समय में अधिक पैसे कमाने की चाह में सेक्स रैकेट के जाल में फंस रहीं लड़कियां

गरीबी के चलते भी धंधे में उतरती हैं कुछ लड़कियां पटना : पटना में एक बार फिर सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियों को छुड़ाया गया है. ये लड़कियां झारखंड की हैं. पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि अधिकतर लड़कियां किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 9:27 AM
गरीबी के चलते भी धंधे में उतरती हैं कुछ लड़कियां
पटना : पटना में एक बार फिर सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियों को छुड़ाया गया है. ये लड़कियां झारखंड की हैं. पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि अधिकतर लड़कियां किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाह में सेक्स रैकेट में शामिल हो रही हैं. सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह इन लड़कियों की असीमित महत्वाकांक्षा को प्रेरित कर अपना धंधा चलाते हैं. हालांकि सेक्स रैकेट में फंसी लड़कियों में कुछ गरीबी के चलते इस धंधे में उतरती हैं.
पटना में जब भी सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी करके लड़कियां मुक्त करायी गयीं तो उनके बयान में एक बात कॉमन रही कि नौकरी दिलाने के नाम पर फलां व्यक्ति उसे लाया. बाद में जबरन सेक्स रैकेट में शामिल कर लिया. जानकारों का कहना है कि इस तरह के बयान कानूनी जरूरत के तहत दिये जाते हैं.