अर्जित शाश्‍वत के खिलाफ वारंट पर सुब्रमण्यन स्वामी ने नीतीश कुमार से पूछे सवाल, तेजस्वी भी साथ आये

नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे के खिलाफ जारी हुए वारंट के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए आखिर यह सब क्यों हुआ? पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 12:55 PM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे के खिलाफ जारी हुए वारंट के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए आखिर यह सब क्यों हुआ? पुलिस क्या कर रही थी? जब पुलिस के पास वारंट है, तो वह जाकर क्यों नहीं अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्‍वत को गिरफ्तार करती है.

वहीं इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि अर्जित आखिर अब तक आजाद क्यों है, जबकि उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. क्या सरकार पर से उनका नियंत्रण समाप्त हो गया है और नियंत्रण नागपुर से हो रहा है. तेजस्वी ने बताया कि यह साबित करता है कि वे कितने कमजोर हैं.
वहीं आज अश्विनी चौबे ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि जो प्राथमिकी दर्ज हुई है वह भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा दर्ज करायी गयी है. मेरे बेटे ने कोई गलती नहीं की है.
गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर में हिंदू नववर्ष के दिन निकाली गयी शोभा यात्रा के दौरान उपद्रव को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे व भाजपा नेता अर्जित शाश्‍वत तथा आठ अन्‍य के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया है. लेकिन अबतक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना को लेकर पिछले रविवार को दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.