बिहार दिवस : उपराष्ट्रपति ने की सीएम नीतीश की तारीफ, कहा- विकास के साथ सुशासन जरूरी

पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज कहा कि व्यक्तित्व, आचरण, सामर्थ्य और क्षमता के आधार पर राजनीति होनी चाहिए. मगर यह दुर्भाग्य है कि बीच में जाति, समुदाय और धन बल हावी हो गया. यहां आज से शुरू तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह में नायडू ने कहा कि व्यक्तित्व, सामर्थ्य और क्षमता के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 4:26 PM

पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज कहा कि व्यक्तित्व, आचरण, सामर्थ्य और क्षमता के आधार पर राजनीति होनी चाहिए. मगर यह दुर्भाग्य है कि बीच में जाति, समुदाय और धन बल हावी हो गया. यहां आज से शुरू तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह में नायडू ने कहा कि व्यक्तित्व, सामर्थ्य और क्षमता के आधार पर राजनीति होनी चाहिए तथा जनता को उसके आधार पर राजनेताओं को चुनना चाहिए. मगर यह दुर्भाग्य की बात है कि बीच में कुछ जगह पर जाति, समुदाय और धन बल हावी हो गया. उन्होंने कहा कि नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का आचारण, व्यक्तित्व, सामर्थ्यवान, क्षमतावान, अनुशासित और लगन होनी चाहिए तभी देश का विकास होगा सकता है.

वेंकैया नायडू ने कहा कि जाति, मजहब और परिवारवाद के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वेदकाल से हमारी परंपरा ‘सबका साथ सबका विकास’ रही है. हम सभी भारतीय हैं. अनेक भाषा एवं भेष, फिर अपना एक देश. विविधता में एकता भारत की विशेषता है. नायडू ने कहा कि हमारा मजहब और पूजा पद्धति अलग अलग है, पर हमारे पूर्वजों ने जीवन पद्धति दी है उसे ही हमें कायम रखना चाहिए. यह बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस देश में रहने वाले सभी भारतीय हैं. देशभक्ति का मतलब केवल भारत माता के चित्र पर मार्ल्यापण करना और केवल भौगोलिक स्वरूप नहीं बल्कि देश की संपूर्ण आबादी का उत्थान हमारा लक्ष्य होना चाहिए.

नायडू ने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में भारतीय बड़ा बड़ा काम रहे हैं और उनकी बुद्धिमत्ता दुनिया भर में साबित हो रही है. कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों का नेतृत्व करने वाले भारतीय हैं. देश की भूमि उपजाऊ है और यहां के लोग कुषाग्र बुद्धि वाले हैं. उन्हें प्रोत्साहन और सही दिशा दिया जाना चाहिए.

नीतीश की प्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा…
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार का एजेंडा ही बदल गया जो कि समग्र और तेजी से विकास है. यही जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों में जो क्षमता है उसे बढ़ावा देकर उन्हें प्रोत्साहित करना और यही बिहार सरकार कर रही है जिससे हम प्रसन्न हैं. नायडू ने कहा कि देश के लिए यही एजेंडा होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनका एजेंडा विकास और सुशासन है. विकास के साथ सुशासन भी जरूरी है.

बिहार दिवस : पीएम नेदी शुभकामनाएं
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दिवस के अवसर पर बिहार वासियों को बधाई दी और कहा कि देश की प्रगति में बिहार का योगदान अनुकरणीय है. बिहार दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने अपने संदेश में कहा, बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं. ऐतिहासिक समय से ही देश की प्रगति में बिहार का योगदान अनुकरणीय और बहुमूल्य रहा है. उल्लेखनीय है कि 22 मार्च यानी आज ही के दिन, साल 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. इसलिए हर साल राज्य सरकार 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है.

उल्लेखनीय है कि पटना के गांधी मैदान में 22 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद शाम 6:00 से 6:30 के बीच एक लेजर शो का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस के कुछ कार्यक्रम गांधी मैदान के पास स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में भी होंगे. जहां लखविंदर वाडाली और शिखा खरे सुफी गायन प्रस्तुत करेगीं. जबकि शोभा मुगदल गांधी में आयोजित कार्यक्रम में अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगी.