बिहार : …..जब नीतीश कुमार ने दिया जीतन राम मांझी को चमचमाता फॉर्च्यूनर

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. वे एंबेसडर पर सवार होकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे लेकिन जब वे लौटे तो उनके आवास पर चमचमाती बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर खड़ी थी. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी गाड़ी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 4:53 AM
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. वे एंबेसडर पर सवार होकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे लेकिन जब वे लौटे तो उनके आवास पर चमचमाती बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर खड़ी थी.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी गाड़ी को लेकर पूछा था. उन्होंने कहा कि डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि गाड़ी आ गयी है और सुरक्षा को लेकर उसमें कुछ बदलाव किये जा रहे हैं.
इसके बाद गाड़ी दी जायेगी. बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर मिलने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका ख्याल रखा, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. क्योंकि, हर दिन उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में क्षेत्रों में जाना पड़ता है. गाड़ी खराब होने से इसमें दिक्कतें आ रही थीं.