तेजस्वी ने जदयू के बड़े राजनेता पर इशारों में किया हमला, ट्वीट कर लिखी यह लाइन

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद से बिहार में बयानबाजी का दौर जारी है. सोशल मीडिया के माध्यम से नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं, वहीं मौका लगने पर मीडिया के सामने भी बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में लालू के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 3:25 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद से बिहार में बयानबाजी का दौर जारी है. सोशल मीडिया के माध्यम से नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं, वहीं मौका लगने पर मीडिया के सामने भी बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में लालू के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर बिहार में सियासी सरगर्मी तेज होने की संभावना है.

तेजस्वी ने आज अपने ट्वीट में लिखा है कि राजनीति में सबसे ज्यादा पलटी मारने का अवार्ड होता, तो किसे मिलता ? तेजस्वी ने इस ट्वीट के बहाने महागठबंधन टूटने और जदयू के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बारे में अपनी बात कही है.

तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया है और लिखा है कि सत्य की प्रतिज्ञा झूठ की परीक्षा से, ना कभी डरी है, न कभी डरेगी.

वहीं इससे पूर्व लालू यादव ने अपने एक ट्वीट में भाजपा पर हमला बोलते हुए लिखा है कि झाड़-फूंक व जादू-टोने से ईमानदारी साबित करने वाले भाजपाई मंत्र हमारे साथ आइए नहीं तो आपको बर्बाद कर देंगे को मानने की बजाय मैं सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए खुशी-खुशी लड़ते हुए मरना पसंद करूंगा. सबको नीतीश समझा है का?

यह भी पढ़ें-
JDU नेता ने लिखा राहुल गांधी को खुला पत्र, ठंड में बढ़ी बिहार में सियासी सरगर्मी …