Patna News : पटना जिले में 11.25 लाख उपभोक्ताओं को मिल रही 125 यूनिट फ्री बिजली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद कार्यक्रम में पटना जिले में 152 स्थानों से 76 हजार लोग वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े.

By SANJAY KUMAR SING | August 13, 2025 2:11 AM

संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद कार्यक्रम में पटना जिले में 152 स्थानों से 76 हजार लोग वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े. ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एक हजार उपभोक्ताओं सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपभोक्ताओं ने 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने पर खुशी जतायी. उपभोक्ताओं ने कहा कि सरकार के इस कदम से समाज में खुशहाली मिली है. स्लोग्न के माध्यम से उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश का आभार व्यक्त किया. जिले में शहरी (पेसू) क्षेत्र में 5.75 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 5.5 लाख घरेलू व कुटीर ज्योति के उपभोक्ता हैं. सभी 11.25 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ मिल रहा है. इससे जिले में 63 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी प्रतिमाह दी जा रही है. जिले में जुलाई की खपत के अनुसार 4.25 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट तक है,जिन्हें इस माह में शून्य बिजली बिल भेजा जा रहा है. उन्हें लगभग 27 करोड़ की बचत हुई है. कार्यक्रम में विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद नीरज कुमार व रवींद्र प्रसाद सिंह, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, डीडीसी समीर सौरभ, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, पेसू के जीएम, सभी अधीक्षण व कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है