लालू प्रसाद यादव अब कभी नहीं करेंगे CM नीतीश कुमार से बात ! ”भूरा-बाल” पर दी सफाई

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का कोई नाम नहीं था. हमने वोट ट्रांसफर करवाया. बाद में पलटी मार गया. अब उससे कभी बात नहीं करेंगे.’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शहीद जगदेव राजनैतिक जागरूकता सम्मेलन में उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 10:12 PM

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का कोई नाम नहीं था. हमने वोट ट्रांसफर करवाया. बाद में पलटी मार गया. अब उससे कभी बात नहीं करेंगे.’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शहीद जगदेव राजनैतिक जागरूकता सम्मेलन में उन्होंने कुशवाहा समाज को खुला ऑफर देते हुए कहा कि ‘उनके लिए हमारे पास दुगुना-तीगुना सीट है. नीतीश कुमार को छोड़ो. अब वह लॉस्ट केस हो गया है. कुशवाहा को हमने कभी नहीं छोड़ा. उनके सम्मान में कोई कमी नहीं की. हमको पांच से 10 फीसदी वोट की जरूरत है. अगर आपलोग साथ आ गये तो 50 फीसदी वोट बढ़ जायेगा.’

लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सब जगह वही रहना चाहता है. लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा में उसका लीडर है. आरसीपी सिन्हा सारा मैनेज कर रहा है. वह लव में घुस गया, कुश को छोड़ दिया. लालू प्रसाद ने पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक मेहता से कहा कि पूरे राज्य में घूम-घूम कर कुशवाहा समाज से युवाओं को तलाश करो, उसे मौका देंगे. कुशवाहा समाज के लोगों से कहा कि सांप्रदायिक रास्ता नहीं पकड़ना है. किसी के कंफ्यूजन में नहीं रहना है. उन्होंने कहा कि बिहार के लेनिन शहीद जगदेव बाबू सिद्धांत के पक्के थे. सामंतों से कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने शोषितों, पिछड़ों, दलितों के लिए आवाज बुलंद की थी. हमने कभी नहीं कहा, ‘भूरा बाल’ साफ करो. अब फिर से सबको एकजुट होने की आवश्यकता है, तभी उनके अरमानों का बिहार बनेगा.