बिहार पुलिस एसो. के अध्यक्ष व सहायक महामंत्री बर्खास्त, पुलिस लाइन में शराब पीते पकड़े गये थे

पटना : राज्य सरकार ने शराब पीते हुए पकड़े गये बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह और महामंत्री शमशेर खान को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इन पर शराब पीकर हंगामा करने और अनुशासनहीनता का भी आरोप है. अभी ये दोनों पटना जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:06 AM
पटना : राज्य सरकार ने शराब पीते हुए पकड़े गये बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह और महामंत्री शमशेर खान को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इन पर शराब पीकर हंगामा करने और अनुशासनहीनता का भी आरोप है. अभी ये दोनों पटना जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं.
इन दोनों को कुछ महीने पहले पटना स्थित पुलिस लाइन में शराब पीते हुए एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तार किया था.इसके तुरंत बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया. गिरफ्तार कर इन्हें जेल भी भेजा गया था, लेकिन एक दिन में ही ये जमानत पर छूट कर बाहर आ गये. फिलहाल ये जमानत पर ही चल रहे हैं. शराब पीते हुए पकड़े जाने के बाद नये शराबबंदी कानून के अंतर्गत इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी और इनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया. लेकिन इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया और विभागीय कार्रवाई में इनके खिलाफ ही तमाम सबूत पाये गये. इसके बाद ही इन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की गयी है.