नीतीश और लालू ने दी लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामना
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने आडवाणी के स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ राजनीतिक जीवन की कामना की है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी ट्वीट कर लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामना दी है. […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने आडवाणी के स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ राजनीतिक जीवन की कामना की है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी ट्वीट कर लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामना दी है. उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने नेत्रहीन बच्चों के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाया और उनके साथ जलपान किया.भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट करके आडवाणी को शुभकांनाएं दी.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देकर विशिष्ठ स्थान बनाया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं जदयू के बागी नेता शरद यादव ने आडवाणी को स्वयं जाकर बधाई दी. आडवाणी को बधाई देने के लिए पृथ्वीराज मार्ग स्थित उनके आवास पर सबसे पहले पहुंचने वालों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे. सिंह ने आडवाणी को शुभकामनाएं दी.
आडवाणी ने आज अपना जन्मदिन मनाने के लिये अपने आवास पर विशेष अतिथि के रुप में नेत्रहीन बच्चों को आमंत्रित किया और उनके साथ जलपान किया. लोदी रोड नेत्रहीन स्कूल के 90 छात्र आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास आए थे. आडवाणी को घर जाकर बधाई देने वालों में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, जयंत सिंह शामिल थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आडवाणी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, जन्मदिन की बधाई। आपका दिन बेहतरीन हो. तृणमूल प्रमुख ममता ने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा, लालकृष्ण आडवाणीजी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. उनका स्वस्थ एवं प्रसन्नतापूर्ण लंबा जीवन हो. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने यह नसीहत भी दी कि यदि उनका कोई शिष्य बागी भी हो जाये तो उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बिहार : सुविधाएं मिल रही हैं तो उपलब्धि भी दिखाएं पुलिसवाले : नीतीश
